Whatsapp New Update:-Whatsapp में थीम सेक्शन


 

Whatsapp में थीम सेक्शन

 
Read also :- WhatsApp पर आपको किसने Block किया है इस तरह करें पता

WABetainfo की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के सेटिंग्स मेन्यू में एक थीम सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में Battery Saver नाम का एक ऑप्शन दिया जाएगा. कुल मिला कर यहां तीन ऑप्शन्स होंगे. इनमें से एक लाइट थीम, डार्क और बैटरी सेवर होगा. लाइट थीम यानी अभी जैसा आप वॉट्सऐप यूज करते हैं.

बैटरी सेवर ऑप्शन की बात करें तो यहां चीजें थोड़ी बदलेंगी. क्योंकि डार्क थीम जैसे ही आप करेंगे तो वॉट्सऐप डार्क मोड में चला जाएगा. लेकिन बैटरी सेवर काम तब करेगा जब आपको फोन में बैटरी सेवर ऑन किया गया है. बहरहाल ये अभी रिपोर्ट्स हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर आपने अपने स्मार्टफोन को डार्क मोड में रखा है और वॉट्सऐप की सेटिंग्स में आपने बैटरी सेवर या पावर सेवर सेलेक्ट किया है तो ये खुद ब खुद डार्क मोड में चला जाएगा.
इस फीचर की डिमांड काफी समय से चल रही है और अब iOS के साथ Apple ने डार्क मोड का सपोर्ट दे दिया है. इसलिए जल्द ही WhatsApp का ये फीचर स्टेबल बिल्ड के साथ जारी किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment